आप सभी का स्वागत है PriDart में आज के इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहा हूं कि अगर आपका voter id card खो गया है या खराब हो गया है और आप एक नए voter id card के लिए apply करना चाहते हो यानी Duplicate Voter Id apply करना चाहता हों तो कैसे करोगे इस आर्टिकल में विस्तार से आपको डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड घर बैठे फ्री में कैसे अप्लाई करते हैं बताने वाला हू। पहले Duplicate Voter Id कार्ड को apply करने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ता था अब उसको बदल कर के नया फोन लाया गया है जिसके तहत आपको डुप्लीकेट वोटर आईडी बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। Duplicate Voter Id Card apply करने के लिए NVSP के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हो लेकिन वहां पर आपको अकाउंट बनाना पड़ेगा तो इसमें काफी समय चला जाएगा तो हम Voter helpline App की मदद से डुप्लीकेट वोटर आईडी अप्लाई करने का प्रोसेस बताने जा रहा हूं।
Voter helpline App download kaise kare
सबसे पहले तो Google Play Store पर जाना होगा वहा पर जाने के बाद आपको एक सर्च बार दिख रहा होगा तो वहा जाकर आपको सर्च करना है Voter helpline App तो आपके सामने Voter helpline App आ जाएगा तो उसे इंस्टॉल पर क्लिक करके अपने मोबाइल पे डाऊनलोड कर ले।
Duplicate Voter Id Card apply (Voter Id replenishment)
तो आप बात करते हैं की Duplicate Voter Id Card apply (Voter Id replenishment) के लिए कैसे अप्लाई करते हैं। इसके लिए सबसे पहले तो Voter helpline App को ओपन करे। ओपन जाने के आपके कई सारे ऑप्शन आ जाते हैं लेकिन आपको (Form 8) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने लेट्स गो का ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा उस पर क्लिक कीजिए और आपको अपना एक मोबाइल नंबर वहां पर डालना होगा जिस पर ओटीपी आया होगा ओटीपी डाल कर आगे आपको बढ़ जाना है। वहां पर दो ऑप्शन आप लोग को सो रहा होगा YES और NO का तो अगर आपके पास वोटर आईडी का एपिक नंबर है तो आप YES पर क्लिक करेंगे अगर नहीं है तो NO वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। नो वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी डिटेल डालने का ऑप्शन आएगा अपने डिटेल सही से डालने के बाद आपको अपना एक नंबर दिखने लगेगा जिससे आपका प्रोफाइल खुल जाएगा। तो हमारे पास वोटर आईडी नंबर है इसीलिए हम यस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे। अब आपको वोटर आईडी नंबर डालकर फेस डिटेल पर क्लिक करना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिए।
Duplicate Voter Id Card
अब आप अपना वोटर आईडी नंबर डालेंगे और अपना मोबाइल भी डालना है और एमियल आईडी डालकर के उसके बाद नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करके आगे बड़ेंगे। अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे तो उनमें से आप को तीसरे नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने दूसरा ऑप्शन आ जाएगा वहा आपको कोई एक कारण देना होगा आपको Duplicate Voter Id Card apply (Voter Id replenishment) करना है तो आपको दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं और और चेक बॉक्स दिख रहा है उसपे क्लिक करना और नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए अब आपको अपना बैलेंस डालने का ऑप्शन आएगा तो जहां पर भी आप रहते हैं जहां से आप अप्लाई कर रहे हैं फॉर्म को वहां का नाम डाल कर के डन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा और आपको एक रेफरेंस नंबर मिल जाएगा जिससे आप अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक कर पाओगे उसी ऐप के अंदर।
इस तरीके से आप अपने खराब हुए या खोया हुआ वोटर आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हो और यह वोटर आईडी आपके एड्रेस पर 15 दिन के अंदर आ जाएगा यह तरीका बिल्कुल फ्री है आप घर बैठे चाहे किसी का भी हो डुप्लीकेट वोटर आईडी मंगवा सकते हो अगर आपने करेक्शन किया है अपने वोटर आईडी में तो भी आप इसी प्रकार से अप्लाई करेंगे और आपका डुप्लीकेट वोटर आईडी आपके पते पर भेज दिया जाएगा आपको यह आर्टिकल कैसा लगा मुझे कॉमेंट के अंदर जरूर बताएं और आपको किस बारे में जानना है वह भी बता सकते हो मैं कोशिश करूंगा उसके ऊपर एक अच्छा सा आर्टिकल लिख करके आपको दे पाऊं।