Yes Bank Zero balance saving account opening - Yes Bank full video KYC - Yes Bank account opening online

Yes Bank Zero balance saving account opening - Yes Bank full video KYC - Yes Bank account opening online  अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल से बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते हो फुल केवाईसी के साथ तो आज की इस पोस्ट में आपको बताने जा रहा हूं Yes Bank में आप घर बैठे account open कैसे कर सकते हो। सबसे पहले तो हम बात करेंगे Yes Bank account open करने पर आपको क्या क्या बेनिफिट मिलने वाला है।Yes Bank account open के फायदे सबसे पहले आपको यह फायदा मिलेगा की Yes Bank के पूरे भारत में 1000 से ज्यादा ब्रांच मिल जाएंगे साथ में आपको 1800 प्लस एटीएम मशीन देखने को मिल जाएगी जहां से आप अमाउंट का विड्रोल ले पाओगे। साथ में Yes Bank full video KYC account open कर सकते हो आपको एक बार भी ब्रांच रिसेट करने कि यहां पर जरूरत नहीं पड़ने वाला। और आपके घर पर भाई debit card कार्ड cheque book भेज दिया जाता है। साथी ही साथ virtual debit card मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप shoping कर सकते हों। लेकिन इसमें आपको जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने का ऑप्शन नहीं मिलता है आपको मंथली ₹10000 मी अकाउंट मीटिंग करके रखना पड़ेगा। आपको इंटरेस्ट सेविंग अकाउंट पर 5.25% का मिलता हैं। Yes Bank में आपको NEFT, RTGS, IMPS, UPI, Mobile Banking सुविधा बिल्कुल फ्री में दी जाती है। Yes Bank में आप 8:00 AM से लेकर 9:00 PM Full kyc के साथ account open कर सकते हों। तो चलिए अब Yes Bank digital bank account open करते हैं।Yes Bank account opening process सबसे पहले तो आपको एक लिंक दिया गया है उस पर जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आप इस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाओगे।  Step - 1) अब आपको यहां पर अपना पूरा नाम और मोबाइल नम्बर डालना हैं और गेट स्टार्टेड पर क्लिक कर देना हैं। उसके बाद आपसे अपने डिवाइस की लोकेशन ऑन करने के लिए लोकेशन एलाऊ पर क्लिक कर दीजिए। जिससे आपका लोकेशन उनको पता चल सके कि आप कहां से आप लाइक कर रहे हो। Step - 2) उसके बाद आपको अपना एक मोबाइल नंबर डालना होगा जिसे आप अपने बैंक के साथ लिंक करना चाहते हो उसके बाद आपको नीचे कैप्चा दिख रहा होगा कैप्चा को आपको ऐड कर देना है। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भी जाएगा वह ओटीपी को यहां पर डाल देना है। अब आपको अपना एक ईमेल आईडी डालना है और वेरीफाई ईमेल पर क्लिक करना है और आपके ईमेल पर एक लिंक सेंड किया जाएगा लिंक पर आप को क्लिक करना होगा और आपका ईमेल आईडी वेरीफाई हो जाएगा। अब आपको अपना आधार कार्ड डालना होगा और चेक बॉक्स क्लिक करके वेरीफाई पर क्लिक करना होगा आप के आधार पर जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर ओटीपी भी आएगा ओटीपी को डाल देना है। अब आपको अपना एक पैन कार्ड नंबर डालना होगा उसके बाद आपसे एक डिक्लिनेशन मांगा जाएगा कि आप इंडियन सिटीजन हो उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर देना हैं।Yes Bank KYC details Step - 3) आपके सामने दूसरा पेज ओपन हुआ होगा उस पर प्रोसीड का ऑप्शन आ रहा होगा उस पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद आपको अपना अकाउंट टाइप चूज करना है कि आप saving account Pro या saving account Pro plus तो हम saving account Pro में अकाउंट ओपन करने वाले हैं तो उसे क्लिक करके प्रोसीड पर क्लिक करेंगे। आपका नाम और एड्रेस आप के आधार कार्ड से यह ऑटोमेटिक ही ले लेगा आपको बस नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल डालना होगा फादर नेम या फिर सपोस नेम अपने हिसाब से डाल दीजिएगा। अगर आप नॉमिनी ऐड करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं। Yes Bank Digital saving account Step - 4) अब आपको अपना ब्रांच सिलेक्ट करना होगा आपके सामने आपके ब्रांच का सारी डिटेल आ जाएगा नेक्स्ट पर क्लिक करके आगे बड़े। अब आपको आपन पर्सनल डिटेल डालना हैं। और नेक्स्ट करेंगे। अब आपके सामने होना है पेश किया जाएगा आपको एक बार सारी डिटेल चेक कर लेना है और नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे। टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे और नेक्स्ट करेंगे आपके मोबाइल नंबर भी आया होगा उसको डाल देना है आपके एप्लीकेशन सक्सेस सबमिट हो जाएगा।Yes Bank full video KYC process Step - 5) अब आपके सामने ज्वाइन वीडियो केवाईसी का ऑप्शन आ रहा होगा उस पर क्लिक करना है और प्रोसीड का ऑप्शन आ रहा होगा उस पर क्लिक कर दीजिए और एजेंट के द्वारा आती केवाईसी करने के लिए एक विंडो ओपन हो जाएगा। वीडियो केवाईसी में आपसे अपना आधार कार्ड पैन कार्ड और एक ब्लैंक पेपर पर सिग्नेचर लिया जाएगा। और आपका Yes Bank full video KYC complete हो जाएगा। 24 घंटे के अंदर आपके बैंक डिटेल आपके ईमेल पर और आपके मोबाइल नंबर पर भेज दी जाती है। और आपका debit card कार्ड cheque book आपके पते पर भेज दिया जाएगा। Step - 5) आप आपने अकाउंट को मैनेज करने के लिए YES BANK मोबाइल एप डाउनलोड कर लेंगे Google Play Store से। अब इसमें लॉग इन करने के लिए डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग आधार नंबर से घर पाओगे।Yes Bank saving account interest rate अगर बात करें यस बैंक इंटरेस्ट रेट के बारे में तो आप अपने अकाउंट में ₹100000 से काम बैलेंस रखते हो तो उसे आपको 4% का interest rate मिलेगा और आप यदि ₹100000 से ₹1000000 तक का बैलेंस रखते हो तो आपको 5.25% का interest rate मिलेगा।Yes Bank zero balance saving account opening तो आपको बता दू की आपको yes Bank में zero balance account opening का ऑप्शन नहीं मिलता आप अगर yes bank में account opening करना चाहते हो तो आपको कम से कम ₹10000 रखना ही पड़ेगा।

अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल से बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते हो फुल केवाईसी के साथ तो आज की PriDart मेंइस पोस्ट में आपको बताने जा रहा हूं Yes Bank में आप घर बैठे account open कैसे कर सकते हो। सबसे पहले तो हम बात करेंगे Yes Bank account open करने पर आपको क्या क्या बेनिफिट मिलने वाला है।

Yes Bank account open के फायदे

सबसे पहले आपको यह फायदा मिलेगा की Yes Bank के पूरे भारत में 1000 से ज्यादा ब्रांच मिल जाएंगे साथ में आपको 1800 प्लस एटीएम मशीन देखने को मिल जाएगी जहां से आप अमाउंट का विड्रोल ले पाओगे। साथ में Yes Bank full video KYC account open कर सकते हो आपको एक बार भी ब्रांच रिसेट करने कि यहां पर जरूरत नहीं पड़ने वाला। और आपके घर पर भाई debit card कार्ड cheque book भेज दिया जाता है। साथी ही साथ virtual debit card मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप shoping कर सकते हों। लेकिन इसमें आपको जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने का ऑप्शन नहीं मिलता है आपको मंथली ₹10000 मी अकाउंट मीटिंग करके रखना पड़ेगा। आपको इंटरेस्ट सेविंग अकाउंट पर 5.25% का मिलता हैं। Yes Bank में आपको NEFT, RTGS, IMPS, UPI, Mobile Banking सुविधा बिल्कुल फ्री में दी जाती है। Yes Bank में आप 8:00 AM से लेकर 9:00 PM Full kyc के साथ account open कर सकते हों। तो चलिए अब Yes Bank digital bank account open करते हैं।

Yes Bank account opening process

सबसे पहले तो आपको एक लिंक दिया गया है उस पर जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आप इस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाओगे।
Step - 1) अब आपको यहां पर अपना पूरा नाम और मोबाइल नम्बर डालना हैं और गेट स्टार्टेड पर क्लिक कर देना हैं। उसके बाद आपसे अपने डिवाइस की लोकेशन ऑन करने के लिए लोकेशन एलाऊ पर क्लिक कर दीजिए। जिससे आपका लोकेशन उनको पता चल सके कि आप कहां से आप लाइक कर रहे हो

Step - 2) उसके बाद आपको अपना एक मोबाइल नंबर डालना होगा जिसे आप अपने बैंक के साथ लिंक करना चाहते हो उसके बाद आपको नीचे कैप्चा दिख रहा होगा कैप्चा को आपको ऐड कर देना है। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भी जाएगा वह ओटीपी को यहां पर डाल देना है। अब आपको अपना एक ईमेल आईडी डालना है और वेरीफाई ईमेल पर क्लिक करना है और आपके ईमेल पर एक लिंक सेंड किया जाएगा लिंक पर आप को क्लिक करना होगा और आपका ईमेल आईडी वेरीफाई हो जाएगा। अब आपको अपना आधार कार्ड डालना होगा और चेक बॉक्स क्लिक करके वेरीफाई पर क्लिक करना होगा आप के आधार पर जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर ओटीपी भी आएगा ओटीपी को डाल देना है। अब आपको अपना एक पैन कार्ड नंबर डालना होगा उसके बाद आपसे एक डिक्लिनेशन मांगा जाएगा कि आप इंडियन सिटीजन हो उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर देना हैं।

Yes Bank KYC details

Step - 3) आपके सामने दूसरा पेज ओपन हुआ होगा उस पर प्रोसीड का ऑप्शन आ रहा होगा उस पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद आपको अपना अकाउंट टाइप चूज करना है कि आप saving account Pro या saving account Pro plus तो हम saving account Pro में अकाउंट ओपन करने वाले हैं तो उसे क्लिक करके प्रोसीड पर क्लिक करेंगे। आपका नाम और एड्रेस आप के आधार कार्ड से यह ऑटोमेटिक ही ले लेगा आपको बस नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल डालना होगा फादर नेम या फिर सपोस नेम अपने हिसाब से डाल दीजिएगा। अगर आप नॉमिनी ऐड करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।

Yes Bank Digital saving account

Step - 4) अब आपको अपना ब्रांच सिलेक्ट करना होगा आपके सामने आपके ब्रांच का सारी डिटेल आ जाएगा नेक्स्ट पर क्लिक करके आगे बड़े। अब आपको आपन पर्सनल डिटेल डालना हैं। और नेक्स्ट करेंगे। अब आपके सामने होना है पेश किया जाएगा आपको एक बार सारी डिटेल चेक कर लेना है और नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे। टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे और नेक्स्ट करेंगे आपके मोबाइल नंबर भी आया होगा उसको डाल देना है आपके एप्लीकेशन सक्सेस सबमिट हो जाएगा।

Yes Bank full video KYC process

Step - 5) अब आपके सामने ज्वाइन वीडियो केवाईसी का ऑप्शन आ रहा होगा उस पर क्लिक करना है और प्रोसीड का ऑप्शन आ रहा होगा उस पर क्लिक कर दीजिए और एजेंट के द्वारा आती केवाईसी करने के लिए एक विंडो ओपन हो जाएगा। वीडियो केवाईसी में आपसे अपना आधार कार्ड पैन कार्ड और एक ब्लैंक पेपर पर सिग्नेचर लिया जाएगा। और आपका Yes Bank full video KYC complete हो जाएगा। 24 घंटे के अंदर आपके बैंक डिटेल आपके ईमेल पर और आपके मोबाइल नंबर पर भेज दी जाती है। और आपका debit card कार्ड cheque book आपके पते पर भेज दिया जाएगा।


Step - 6) आप आपने अकाउंट को मैनेज करने के लिए YES BANK मोबाइल एप डाउनलोड कर लेंगे Google Play Store से। अब इसमें लॉग इन करने के लिए डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग आधार नंबर से घर पाओगे।

Yes Bank saving account interest rate

अगर बात करें यस बैंक इंटरेस्ट रेट के बारे में तो आप अपने अकाउंट में ₹100000 से काम बैलेंस रखते हो तो उसे आपको 4% का interest rate मिलेगा और आप यदि ₹100000 से ₹1000000 तक का बैलेंस रखते हो तो आपको 5.25% का interest rate मिलेगा।

Yes Bank zero balance saving account opening

तो आपको बता दू की आपको yes Bank में zero balance account opening का ऑप्शन नहीं मिलता आप अगर yes bank में account opening करना चाहते हो तो आपको कम से कम ₹10000 रखना ही पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने