Voter id aadhar link kaise kare - how to link voter id with aadhar - घर बैठे वोटर आईडी में आधार लिंक करें

Voter id aadhar link kaise kare - how to link voter id with aadhar - घर बैठे वोटर आईडी में आधार लिंक करें


तो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है PriDart में आज की इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहा हूं की voter id to aadhaar link कैसे किया जाता है एनी कि आप खुद से ही voter id में aadhar card link कर पाओगे तो यह कैसे होगा। विस्तार से आज के इस पोस्ट में आपको बताने जा रहा हूं। आप सबके मन में यह सवाल है कि हम घर बैठे अपने मोबाइल से voter id को aadhar से कैसे लिंक करें तो बहुत ही सरल प्रक्रिया यहां पर होने वाला है तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ते रहिए और जो स्टेप में आपको बताने जा रहा हूं उनको फॉलो करते रहिए तो आपको voter id to aadhaar link करना आ जाएगा।

Your Queries:-

  • voter id to aadhaar link,
  • voter id to aadhaar link online,
  • voter id card to aadhaar link,
  • aadhaar to voter id link,
  • voter id aadhaar link status,
  • voter id aadhar link kaise kare,
  • voter id me aadhar link,
  • how to link voter id with aadhar,
  • how to link voter id with aadhaar card in mobile,

अपने स्मार्टफोन से voter id to aadhaar link करने के लिए सरकार की तरफ से एक एप्लीकेशन यहां पर बनाया गया है जिसका नाम है Voter helpline इस ऐप की मदद से आप घर बैठे aadhaar to voter id link कर पाओगे। वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने पर आपको बेदी लाभ मिलने वाला है यह लिंक प्रक्रिया सक्सेसफुल होने के बाद आपको एक नया वोटर आईडी आपके पते पर भेज दिया जाएगा और यह वोटर आईडी हाईटेक वोटर आईडी रहेगा इसके अंदर बहुत सारे सिक्योरिटी फीचर भी आपको मिलने वाला है। तो सबसे पहले हम बात करेंगे वोटर हेल्पलाइन ऐप को कैसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करोगे।

How to download voter helpline app

सबसे पहले तो आपको जाना है Google Play Store वहां पर जाने के बाद आपको एक सर्च बार दिख रहा होगा वहां पर जाकर आपको सर्च करना होगा voter helpline तो जैसे ही आप सर्च करोगे तो आपके सामने वोटर हेल्पलाइन एप आ जाएगा तो बस इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक कीजिए और ऐप को डाउनलोड कर लीजिए बेहद सरल प्रक्रिया है डाउनलोड करने का। तो मैं आशा करता हूं कि आप सब ने वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर लिया होगा।

voter id aadhar link kaise kare (how to link voter id with aadhar)

तो अब मैं आपको पूरा बता देता हूं की वोटर आईडी को आधार कार्ड से कैसे लिंक करना है इसके लिए सबसे पहले तो वोटर हेल्पलाइन एप को ओपन कीजिए। ऐप ओपन होने के बाद voter registration पर क्लिक करना होगा। उसके बाद सबसे नीचे आपको एक फॉर्म देखने को मिलेगा Form 6B तो उस पर आपको क्लिक कर देना है। उसके बाद लेट्स स्टार्ट पर क्लिक करेंगे और आपके सामने मोबाइल नंबर एंटर करने का ऑप्शन आएगा तो मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी कोड डालने के बाद वैलिडेट पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके सामने यह लिखा आएगा Do you already have voter ID number तो अगर आपके पास वोटर आईडी नंबर है तो YES पर क्लिक करना है अगर नहीं है तो NO पर क्लिक करना है। तो हमारे पास वोटर आईडी नंबर है इसीलिए हम YES पर क्लिक करेंगे। उसके बाद आपको अपना वोटर आईडी नंबर डालना होगा उसके बाद फेस डिटेल पर क्लिक करना है। उसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करना है और आपके सामने आपके वोटर आईडी की सारी डिटेल आपके सामने दिखाई देना शुरू हो जाएगा उसके बाद आपको नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने आधार कार्ड नंबर डालने का ऑप्शन आ गया है तो वहां पर अपना आधार कार्ड नंबर डाल दे उसके बाद अपना एक मोबाइल नंबर वहां पर डालें उसके बाद ईमेल आईडी आपको वहां पर डालना होगा और उसके बाद आपको अपना पैलेस डालकर डन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आप के स्क्रीन पर एक प्रीव्यू शो होगा तो उसको आपको सही से एक बार देख लेना है कि कहीं पर गलती तो नहीं है अगर गलती है तो उसे सुधार ले अगर सही है तो नीचे कंफर्म वाले बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपका एप्लीकेशन यहां पर सक्सेसफुल सबमिट हो जाएगा और आपको एक ट्रैकिंग आईडी मिल जाएगा जिसको आप कहीं पर कॉपी करके रख लीजिए इसका इस्तेमाल आप अपने एप्लीकेशन को ट्रैक करने में करेंगे कि आपका एप्लीकेशन अप्रूवर है या फिर रिजेक्ट हुआ है इसे ट्रैकिंग आईडी की मदद से आपको सारी जानकारी मिल जाएगी अगर आपका एप्लीकेशन सही है तो आपका अप्रूवर हो जाएगा बहुत जल्द।

इस प्रकार से आप वोटर आईडी में आधार कार्ड लिंक कर सकते हो घर बैठे वह भी फ्री में इसके लिए आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है आपको यह पोस्ट आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कॉमेंट के जरिए बता सकते हो ताकि हमें भी अच्छा लगेगा।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने