नमस्कार आप सभी का स्वागत है www.pridart.in में। आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप घर बैठे Driving License online apply कैसे करते हैं। तो तो इस आर्टिकल में पूरा प्रोसेस में आपको बताने वाला हूं तो सबसे पहले तो Driving License बनाने से पहले आपको Learning License बनवाना होता है अगर आप Learning License नहीं बनवा ओगे तो आप Driving License के लिए apply नहीं कर सकते सबसे पहले तो आपको Learning License किस प्रकार से बनवाया जाता है पूरा प्रोसेस बताऊंगा उसके बाद में आपको बताऊंगा कि Driving License के लिए किस प्रकार से apply किया जाता है बहुत सरल तरीका यहां पर होने वाला है अगर आप ध्यान पूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ लेंगे तो आपको आगे जाकर कोई भी परेशानी नहीं आने वाला तो जो भी स्टेप आपको बताऊं उसको फॉलो जरूर कीजिएगा।
Licence बनवाना आजकल बेहद जरूरी हो गया है अगर आप मोटरसाइकिल या फिर कार चलाते हो तो आप के लिए licence होना जरूरी हैं। अब Learning License बनवाना बहरी सरल हो गया है अब आप घर बैठे Learning License के लिए apply कर सकते हैं आपका Learning License 15 दिन के अंदर बनकर आ जाएगा मैं तो आपको यहां पर एग्जाम देना होगा कि नहीं आरटीओ ऑफिस आपको यहां पर जाना होगा बस आपको अपने aadhar card से Learning License के लिए अप्लाई करना होगा और कोई भी डॉक्यूमेंट कि यहां पर जरूरत नहीं पड़ने वाला आपका licence बनकर आपके हाथ पर आ जाएगा 15 दिन के अंदर और कोई भी परेशानी आपको नहीं उठाना पड़ेगा तो कैसे अप्लाई करना है Learning License के लिए उसके बाद मैं आपको बताऊंगा Driving License के लिए किस प्रकार से अप्लाई करना है।
How to apply learning license online
तो सबसे पहले आपको google पे जाना है और टाइप करना करना है Parivahan.gov.in तो इस वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने का ऑप्शन मिलेगा Driving licence एंड Learning licence apply का ऑप्शन दिखेगा तो वहां पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने न्यू टैब ओपन हो जाएगा तो वहां पर सबसे पहले तो आपको अपना स्टेट या फिर अपना राज्य सिलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपके सामने ऑप्शन मिलेगा apply for Learning licence तो उस पर क्लिक कर दीजिए अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे जहां पर आप से पूरी डिटेल के बारे में पूछा जा रहा है तो आपको यहां पर कंटिन्यू का बटन देखेगा तो कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए हम यहां पर आधार कार्ड के केवाईसी के जरिए लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले हैं तो हमें यहां पर कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने का जरूरत नहीं पड़ने वाला उसके बाद आपके सामने कैटेगरी चूस करने का ऑप्शन आएगा तुझे जनरल पर टिक लगा हुआ है उसी पर टिक लगे रहने दे या फिर आप जिस भी कैटेगरी में आते हैं कुछ तो वहां से सेलेक्ट करके सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए।
इसे भी पड़े - Voter ID card apply online
अब यहां पर आपको सिलेक्ट करना है एप्लीकेंट ओल्ड आधार नंबर तो उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है अब यहां पर आपसे पूछा जाएगा कि आप आधार नंबर देना चाहते हैं या फिर वर्चुअल आईडी तो हम यहां पर आधार नंबर देना चाहेंगे और आप के आधार पर जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर ओटीपी आएगा ओटीपी आप एंट्री करेंगे टाइम्स को एक्सेप्ट करेंगे और ऑथेंटिकेशन पर क्लिक कर देंगे आप के आधार कार्ड से यहां पर सारी डिटेल ऑटोमेटिक ले लेना आपका डेट ऑफ बर्थ आपका जेंडर आपका फोटो आपका नाम सब कुछ वह आधार कार्ड से ले लेगा आपको यहां पर अलग से कुछ भी डालने की जरूरत नहीं पड़ने वाला अभी यहां पर प्रोसीड पर क्लिक करेंगे अब आगे आपको अपना स्टेटस करना है अपना आरटीओ ऑफिस चार्ज करना है अब आपको अपना क्वालिफिकेशन चेंज करना है कि कहां तक पढ़े लिखे हो वह जब आप चलोगे तो अपने हिसाब से यहां पर इंटर कर दीजिएगा और अब चाहो तो यहां पर अपना ब्लड ग्रुप भी दे सकते हो क्योंकि कंपलसरी नहीं है अगर आप देना चाहते हो तो दे सकते हो ईमेल आईडी भी देना चाहते हो तो दे सकते हो कंपलसरी नहीं है और अब अपना एप्लीकेंट मोबाइल नंबर यहां पर करना होगा आपके सामने जो एड्रेस दिख रहा होगा वह आप के आधार कार्ड से लिया गया है यहां पर शिव आपको अपना डिस्ट्रिक्ट सप लिस्ट एक और टाउन या विलेज में रहते हो वह चीज करना है और अब आपको नीचे यहां पर सिलेक्ट करना है की लर्निंग लाइसेंस किस चीज के लिए बनाना चाहते हो टू व्हीलर या फिर फोर व्हीलर या दोनों का एक साथ बनाना चाहते हो तो वह आप यहां पर सेट करें पर यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिए हुए हैं जिनको आप पढ़कर अपने हिसाब से पिक करना चाहते हो नहीं करना चाहते हो वह अपने हिसाब से कर लीजिए जो कि इस कंपलसरी नहीं है कि वहां पर आपको ठीक करना ही होगा अब आपको यहां पर form-1 पर क्लिक करना है आपके सामने form-1 आ जाएगा तो इन सब में पढ़ कर आप अपने हिसाब से एस्यानोटिक कर दीजिएगा उसके बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें अब आपको सब ने एक बार फिर से क्लिक करना होगा उसके बाद आपको एक बार आपको यहां पर कैंसिल करना होगा ऊपर उसके बाद ओके वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आप को एक मैसेज लिखकर आ जाएगा कांग्रेचुलेशन आपका एप्लीकेशन सक्सेसफुली सबमिट हो गया है और आपको आरटीओ ऑफिस आने का जरूरत नहीं है आप चाहो तो यहां से अपना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो एक्नॉलेजमेंट स्लिप भी डाउनलोड कैसे कर सकते हो आपके सामने ऑप्शन आ जाएगा कि अब आपको यहां पर कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने का जरूरत नहीं है सारा चीज आपके आधार कार्ड से ले लिया गया है आपका नेचर आपका फोटो ऑल डिटेल आप के आधार कार्ड से आ गया है अब आपको सिर्फ यहां पर पेमेंट करना होगा।
इसे भी पड़े - PVC Aadhar Card order online
Learning license payment
आप यहां पर क्या पिक्चर वगैरह को फील कर रहा होगा आपको टोटल कितना पेमेंट करना है सारी डिटेल आपको यहां पर बता दिया जाएगा आंखों पे ना हो पर क्लिक करना है उसके बाद आपको टर्म्स को एक्सेप्ट करना होगा तो सिर्फ पेमेंट पर क्लिक करना है तो आप यहां से किसी भी मैटर के जरिए पेमेंट कर सकते हो डेबिट कार्ड क्या है इंटरनेट बैंकिंग भीम यूपीआई सबसे आप यहां पर पेमेंट कर सकते हैं पेमेंट होने के बाद आप पेमेंट रिसिप्ट को भी आसानी से डाउनलोड करके रख सकते हो अब आपका 15 दिन के अंदर आपकी लर्निंग लाइसेंस बन कर आ जाएगा जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं कैसे डाउनलोड करना है वह भी मैं आपको बता देता हूं
How to download learning license
लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए इसी वेबसाइट पर दोबारा आना होगा कुछ बात उसी वाले ऑप्शन पर फिर से क्लिक करना होगा ड्राइविंग एंड लैंड अपना स्टेटस चेंज करना होगा अब आपको लर्निंग लाइसेंस के अंदर प्रिंट लर्निंग लाइसेंस फॉर्म अब आपको एप्लीकेशन नंबर डाल देना है अपना डेट ऑफ बर्थ डालना है और सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और टीपी डालने के बाद आपका लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड हो जाएगा और उसे आप 6 महीने तक यूज कर सकते हो 6 महीने के अंदर अंदर दोबारा से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा तब जाकर आपको परमानेंटली ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा तो किस प्रकार से अप्लाई करना है वह भी मैं आपको बताने वाला हूं।
How to apply driving licence online
अब बात करते हैं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई ऑनलाइन कैसे किया जाता है उम्मीद करता हूं आपने लर्निंग लाइसेंस बनाना सीख लिया होगा और आपका लर्निंग लाइसेंस पढ़कर भी आ गया होगा लर्निंग लाइसेंस आने के 1 महीने के बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया जा सकता है तुम्हें बताने वाला हूं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए किस प्रकार से अप्लाई करना है।
इसे भी पड़े - Flipkart Axis Bank credit card apply
सबसे पहले तो आपको व सी वेबसाइट पर आना है परिवहन वाले तो यहां पर आने के बाद ड्राइविंग एंड लर्निंग लाइसेंस पर फिर से क्लिक कीजिए अब आपको यहां पर अपना स्टेट फिर से यहां पर कुछ करना होगा जिस प्रकार से पहले अप्लाई किया था वही प्रोसेस आपको यहां पर मिलने वाला है कोई भी अलग प्रशासन पर नहीं मिलेगा अब यहां पर आपको दूसरा ऑप्शन चेंज करना है अप्लाई फॉर ड्राइविंग लाइसेंस यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 7 ऑप्शन देखने को मिलेंगे तो इन ऑप्शन को आप है आप पर फेल करना होगा और कंटिन्यू वाला जो ऑप्शन देख रहा है उस पर आप को क्लिक कर देना अभी यहां पर आपका अपना लर्निंग लाइसेंस नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना ओके वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपके सामने आपकी लर्निंग लाइसेंस की सारी डिटेल देखने को मिल जाएगा कब इशू हुआ था कब इसकी एक्सपायरी डेट है सब मिल जाएगा आपको एक्सपायरी डेट से पहले-पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना है यहां पर आपको सबसे पहले तो अपने पर्सनल डिटेल चूस करना है और यही आपके ड्राइविंग लाइसेंस के अंदर आने वाला है अकेले नहीं इसमें जो भी पर्सनल डिटेल ले वह ऑलरेडी आपको यहां पर फील देखने को मिलेगा थोड़ी से आप चेंज नहीं कर सकते आप किस आरटीओ ऑफिस में ड्राइविंग लाइसेंस लेना चाहते हो नीचे आपको सिलेक्ट ऑल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसमें आपका टू व्हीलर और फोर व्हीलर दोनों एक साथ आ जाएंगे उसके बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है आपके सामने ऊपर डायलॉग बॉक्स आ जाएगा ओके वाला ऑप्शन पर क्लिक कीजिए एक एप्लीकेशन नंबर जनरेट हो चुका है यहां पर एप्लीकेशन नंबर को कॉपी करके रख लीजिए उसके बाद नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर आपको फिर से यहां पर क्लिक करना है अब आपको अपना डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे आपके सामने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर यहां पर सबमिट करना होगा आपकी सारी डिटेल यहां पर आ जाएगी आपको ओके पर क्लिक करना है यहां पर आपको डाक्यूमेंट्स वगैरह अपलोड करने होंगे जो जो डॉक्यूमेंट आपसे मांगा जाएगा और डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना है आपको अपना एज प्रूफ देना है और एक एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना इसके बाद नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक कर देना है आप के डाक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन डिटेल सबमिट हो चुके हैं वह को कंप्लीट देखने को मिल जाएंगे पेमेंट हमने अभी किया नहीं है जो कि हम पेमेंट आप करने वाले हैं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए रस्सी वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे टोटल कितनी फीस पेमेंट करना है पेमेंट में रहने वाला आपने लर्निंग लाइसेंस के अंदर किया था तो पेमेंट आप यहां पर कर दीजिए अब आपको अपना एक अपॉइंटमेंट बुक करना होगा उस डेट पर जाकर आपको अपना ड्राइविंग का टेस्ट देना है और फोटो साइन करके आना होगा।
इस तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया जाता है और आपका लाइसेंस बन कर आ जाएगा कोई भी आपको परेशानी नहीं होने वाला पूरा प्रोसेस कर बैठे होने वाला है सिर्फ आपको ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए आरटीओ ऑफिस जाना ही पड़ेगा जो कि बेहद जरूरी है इसके बिना आप को परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।