नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है PriDart में। तो आज मैं आपको बताने जा रहा हूं Voter ID card ke liye online apply kaise karen या फिर Voter ID card apply online कैसे करते हैं। एक voter ID card बनाना आज बेहद जरूरी हो गया है अगर आपकी आयु 18 वर्ष हो गई है तो आप वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं अगर आप voter ID ऑफलाइन बनाने जाओगे तो आपको इधर उधर जाना पड़ेगा लेकिन आप चाहो तो voter ID को आप खुद से online बना सकते हो मैं इसी के बारे में आज आपको बताने वाला हूं कि voter ID card ऑनलाइन घर बैठे कैसे बनाया जा सकता है। voter ID card बनाने के लिए एक नया पोर्टल लांच किया गया है जिसकी सहायता से बेहद आसानी से voter ID card के लिए अप्लाई कर सकते हो मैं आपको स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी देने वाला हूं।
How to apply Voter ID card online
Step 1) सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में जाना है आप किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं ब्राउज़र ओपन होने के बाद और आपको टाइप करना है www.nvsp.in तो जैसे आप search पर click करोगे तो आपके सामने यह साइट ओपन हो जाएगी। अब आप voter portal पर क्लीक करेंगे।
Voter ID portal login process
Step 2) यहां पर आपको लॉगिन करने के लिए बोला जा रहा आप Facebook, Google, Twitter और Linkedin इनमे से किसी से भी login हो सकते हैं। तो में यहां पर Google से लोगों करूंगा। वहा पर क्लीक करने के बाद आपके सामने अपना gamil id को चूस करना होगा। और आपका successfully login हो जाओगे।
Step 3) अब आपको अपना प्रोफाइल बनाना है। सबसे पहले आपका frist name और Last name डालना है। अब आपको आपका अपना state चूस करना है और आपका जेंडर gender चूस करना है। और सबमिट कर देना हैं। अब आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाएगा।
Voter ID card online registration
Step 4) नया voter ID Card बनाने के लिए आपको New voter registration पर click करना है। आपके सामने नया पेज आ जाएगा आपको लेट्स स्टार्ट पर क्लिक करना है। Yes, I am applying for the first time और submit and continueपर क्लिक करना है। आपके सामने तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे उनमें से आपको किसी एक को सेलेक्ट करना है क्या आप इंडिया में रहते हो इंडियन सिटीजन हो अगर आप इंडिया में रहते हो इंडियन से डिजाइन हो तो आपको उसको सेलेक्ट करना है और अगर आप इंडिया का सिटीजन हो और इंडिया से बाहर रहते हो तो आपको सेकंड वाला ऑप्शन चूज करना है। अब आपको अपना एक मोबाइल नंबर डालना है उस पर एक ओटीपी आएगा उसको वेरीफाई करना होगा।
Voter ID card online document
Step 5) अब आपको डेट ऑफ बर्थ का डिटेल देना है। Select year, select month, Select date इनको साहिसे डालना है। उसके बाद selecting your birth document पर क्लिक करना है। आप डॉक्यूमेंट में कुछ भी दे सकते हैं जैसे PAN card, Aadhar Card, marksheet, driving licence, Indian passport, birth certificate आप जो भी डॉक्यूमेंट दोगे उनके नंबर आपको वहा पर डालने हैं जैसे मैं पैन कार्ड चूज कर लेता हूं उसके बाद आपको वहां पर पैन कार्ड का फोटो अपलोड करना है। PAN Card upload होने के बाद आपको PAN Card का नंबर वहां पर डालना है। अभी यहां पर नीचे एक ऑप्शन मिल रहा है जहां पर अगर आपकी आयु 21 वर्ष से ज्यादा है तो आप को age declaration form को भरना होगा आप वहां से डाउनलोड करके फॉर्म को फिल करके उसे अपलोड कर दें। Save and continue पर क्लिक करे। अब आपको अपना पर्सनल डिटेल यहां पर डालना है। सबसे पहले इंग्लिश में अपना फर्स्ट नेम और लास्ट नेम डालना है उसके बाद हिंदी में फर्स्ट नेम लास्ट नहीं डालना है और उसके बाद आपको अपना एक फोटो अपलोड करना होगा आप अपना जेंडर चूस करेंगे। सेव एंड कंटीन्यू पर क्लिक करेंगे।
Voter ID card family member details
Step 6) अब आपको अपने फैमिली मेंबर मैं से किसी के भी वोटर आईडी प्रूफ देना होगा आप अपने फादर का मदर का किसी का भी दे सकते हैं आपको वहां पर जोश करना होगा उसके बाद वोटर आईडी नंबर आप कहां पर डालना होगा उसके बाद फर्स्ट नेम लास्ट नेम आपको वहां पर डालना है और हिंदी में भी आपको नाम को डालना होगा अब कंटिन्यू कर देना है।
Step 7) अब आपको अपना एड्रेस सही से डाल देना है उसके बाद आपको एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट चूस करना है उसके बाद डॉक्यूमेंट को आपको अपलोड करना है उसके बाद सेव कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
read also - Upstox account permanently delete kaise kare
Voter id declaration Indian citizen
Step 8) अब आपको declaration देना है कि आप इंडियन सिटीजन हो। आपने जो एड्रेस डाला है उस एड्रेस पर आप रहते हो। कब से आप कहां पर रह रहे हो आपको साल डालना होगा उसके बाद मंथ भी आपको डालना होगा। उसके बाद आपको पैलेस डालना होगा जिसमे आप अपने सिटी का नाम डाल सकते है। उसके बाद अपना नाम डालेंगे और सेव और कंटिन्यू कर देना हैं। उसके बाद आपके सामने पूरा फॉर्म आ जाएगा उसको सही से आप लोगों को देख लेना है जो आपने डाला है वह सही है उसके बाद आप submit वाले बटन पर क्लिक करेंगे। आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आपको एक ईमेल आईडी पर एक्नॉलेजमेंट आईडी मिल जाएगी जिसे आप अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक कर पाओगे। और बीएलओ इसे अपने लेवल पर वेरीफाई करेगा उसके बाद 1 महीने में आपका voter ID card बनकर बाय पोस्ट आपके घर पर आ जाएगा।
तो इस प्रकार से आप बेहद आसानी से voter ID card online apply कर सकते हो।