Passport apply online - New Passport kaise banaye.

Passport apply online



नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है PriDart में। तो अगर आप Passport बनाना चाहते हैं तो अब आपको Passport बनाने के लिए किसी भी Passport office के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे क्योंकि अब आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल से या फिर laptop pc से घर बैठे Passport के लिए online apply कर सकते हैं और आपका Passport बनकर आपके घर पर ही आ जाएगा तो अगर आप देश विदेश घूमना चाहते हो तो आपको Passport की जरूरत पड़ता है तो मैं आपको Passport कैसे बनाया जाता है ऑनलाइन स्टेप बाय स्टेप आपको बताने वाला हूं।


Passport apply online


इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की Pc प्यार laptop या फिर आपका पास android phone होगा तो उसमें आप डेक्सटॉप वर्जन को यूज करते हुए Passport किस प्रकार से apply किया जाता है यानि how to apply passport online बताऊंगा उसके बाद मैं आपको बताऊंगा अगले पोस्ट में की mPassport Seva जो कि मोबाइल ऐप है उसके जरिए किस प्रकार से Passport बनाया जाता है सब बताऊंगा डिटेल में तो आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहे।


जैसा की मैंने आपको बताया है कि आप को किसी भी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे घर बैठे आप सारा काम कर पाएंगे अगर आपके पास सारा डॉक्यूमेंट है तो आप बहुत ही आसानी से घर बैठे अप्लाई कर सकेंगे तो कैसे करना है चलिए शुरू करते हैं।

How to apply passport online


सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में Passport Seva लिखकर सर्च करना है और आपके सामने पहला वेबसाइट आ जाएगा उस पर क्लिक करना है तो मैंने आपके लिए यह लिंक https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink# भी दे दिया है जो की ओरिजिनल लिंक है तो इस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट Passport सेवा साइट पर पहुंच जाएंगे जहां से आपको पासपोर्ट बनबना हैं। यहां आने पर सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा तो उसके लिए new user registration पर क्लिक करना होगा।

ये भी पढ़े - Voter ID card apply online

यहां पर आपको अपना passport office सिलेक्ट करना होगा। उसके बाद आपको फर्स्ट नेम लास्ट नेम डालना होगा अपनी डेट ऑफ बर्थ डालना होगा अपनी ईमेल आईडी डालना होगा और पासवर्ड वगैरह जो भी आपको वहां पर दिख रहा होगा वह सब आपको फील कर देना है जो कि बहुत ही सिंपल है आपको बताने की जरूरत नहीं पड़ेगा आप खुद से वह कर लोगे और हां वहां पर एक ऑप्शन देखने को मिलेगा क्या आप अपनी लॉगिन आईडी ईमेल आईडी कोई रखना चाहते हो तो वहां पर ठीक कर देना अगर नहीं रखना चाहते हो तो आंटी कर देना। जो भी ईमेल आईडी आपने दिया है उस पर एक एक्टिवेशन लिंक सेंड किया जाएगा तो उस पर जाकर आपको अपना अकाउंट को एक्टिवेट कर लेना है और आपका अकाउंट यहां पर बन में जाएगा।

अब आप लॉगिन पर क्लिक करके सक्सेसफुली लॉगिन हो जाइए इसके बाद आपके सामने अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पर आपको क्लिक करना है अगर आप एक नया पासपोर्ट बनाना चाहते हो तो। अब आपके सामने ऑप्शन आ जाएंगे कि आप पीडीएफ के जरिए फॉर्म भरकर अप्लाई करना चाहते हैं या फिर ऑनलाइन करना चाहते तो हम यहां पर ऑनलाइन करने वाले हैं अप्लाई तो ऑनलाइन पर क्लिक कर देंगे। उसके बाद आपके बारे में बहुत सारी जानकारी वहां पर पूछे जाएंगे जिनको आपको सही से भर देना है और बहुत सारे डाक्यूमेंट्स की भी जरूरत पड़ेगी तो उनको भी आप वहां पर डालना होगा जो की ओरिजिनल होने चाहिए जो कि आपके वेरिफिकेशन के टाइम पर वही डॉक्यूमेंट आपको लेकर जाना होगा। आगे का प्रोसेस बिल्कुल सिंपल हैं जो जानकारी आप से पूछी जाती है सही से भर देना है। 

इसके बाद आपको एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है अब बारी आती है पेमेंट की तो आपको पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और पेमेंट करना है उसके बाद आपको अपना एक अपॉइंटमेंट सिलेक्ट कर लेना है जिस भी ऑफिस में आप करना चाहते हो आपके सामने डेट वगैरह आ जाएंगे जो डेट आपको सिलेक्ट कर लेना है अपॉइंटमेंट का। इसके बाद अप्लीकेशन की रिसिप्ट को प्रिंट कर लें। अप्वाइंटमेंट की डेट पर आपको नजदीकी पासपोर्ट सेवा केन्द्र पर जाकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे। सारे document verify होने के बाद आपको फाइनल रिसिप्ट दे दी जाएगी उसके बाद आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन पर वेरीफिकेशन आएगा तो आपको वहां पर जाकर सारे डॉक्यूमेंट सबमिट कर देने हैं जो भी आपने पासपोर्ट ऑफिस में दिखाए थे वेरिफिकेशन होने के बाद 1 महीने के अंदर आपके पास आपका अपना पासपोर्ट बन कर आ जाएगा।

तो ऐसे Passport के लिए online करना हैं।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने