नमस्कार आप सभी का स्वागत है PriDart में। आपने Credit Card के बारे में तो सुना ही होगा और आपने कभी ना कभी इस Credit Card के लिए अप्लाई करने का भी सोचा होगा या फिर आपने कभी ना कभी Credit Card अप्लाई किया होगा लेकिन आपका Credit Card रिजेक्ट हो गया होगा। तो आज मैं Flipkart Axis Bank credit card apply के बारे में बताने जा रहा हूं। Flipkart Axis Bank credit card के बारे में डिटेल में आपको बताऊंगा कि इसके क्या-क्या फायदे हैं। Credit Card होना अभी जरूरी हो गया है क्योंकि इमरजेंसी में यह कार्ड बहुत काम आता है।
बहुत सारे popular credit card available हैं जैसे Amazon ICICI credit card, Flipkart Axis Bank credit card इन credit card में बहुत सारे बेनिफिट्स होते हैं। हम इस पोस्ट के अंदर Flipkart Axis Bank credit card apply के बारे में जानेंगे।
Flipkart Axis Bank credit card apply benefits
Flipkart Axis Bank credit card लेने पर 2900 welcome benefits मिलेगा,
Cashback Flipkart, Myntra & 2Gud शॉपिंग करने पर 5% discount मिलेगा,
Swiggy, Uber, PVR, cure.fit 4% cashback मिलेगा,
आपका cashback डायरेक्ट आपके credit card में आ जाएगा। और आपको इसे रिन्यू कराने की भी जरूरत नहीं पड़ेगा।
Flipkart Axis Bank credit card apply Fees & Charges
Joining fees 500 rupees देना हैं।
500 annual fees देना हैं।
अगर आप साल भर में दो लाख से ज्यादा यूज कर लेते हो तो आपको कोई भी एनुअल चार्ज नहीं देना होगा।
Flipkart Axis Bank credit card apply Eligibility
Flipkart Axis Bank credit card लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 70 होनी चाहिए।
आप income source होनी चाहिए 15000 आपकी इनकम होनी चाहिए मिनिमम। अगर आप self employed है तो 20,000 आपकी इनकम होनी चाहिए मंथली।
Flipkart Axis Bank credit card apply Document
PAN Card,
ID proof
Address proof
Income proof
Flipkart Axis Bank credit card apply
हम कैशकरो की वेबसाइट से फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड अप्लाई करेंगे तो कैशकरो की साइट पर जाकर एप्लीकेशन पर जाकर आपको सर्च करना है फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और आपके सामने आ जाएगा अप्लाई करने का
इसे भी पड़े - How to delete Battleground Mobile india permanently?
आपसे पूछा गया कि आप एक्सिस बैंक के exiting कस्टमर हैं या नहीं हां या ना पर आपको क्लिक करना है उसके बाद अगला पेज आ जाएगा जहां पर आपको मोबाइल नंबर पैन कार्ड नंबर पिन कोड और आपकी एनुअल इनकम डालना है उसके बाद नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी डालकर टर्म्स को एक्सेप्ट करेंगे और नेक्स्ट पर फिर से क्लिक करेंगे।
अब आपको अपना नाम डालना है जैसा आधार कार्ड पर दिया है उसके बाद आपको अपना डेट ऑफ बर्थ डालना है अपने मदर का नाम डालना है अपना जेंडर चेंज करना है और आपका अपना करंट प्रेसिडेंट एड्रेस भी डालना है नीचे आपको ईमेल आईडी का ऑप्शन आ जाएगा तो वहां पर अपनी ईमेल आईडी डाल दीजिए उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कीजिए आपके सामने दो ऑप्शन मिलेंगे salarid और self-employed जो भी आप पर लागू होता है उस पर क्लिक कीजिए अपनी डिटेल को वहां पर फ्री कीजिए और नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक कीजिए। आपके सामने बहुत सारे कार्ड आ जाएंगे आपको चूस करना है। Flipkart Axis Bank credit card और और सबमिट बटन पर क्लिक करें उसके बाद आपको बता दिया जाएगा कि आपका Flipkart Axis Bank credit card approve हुआ है कि नहीं। Approve होने के बाद आपका Flipkart Axis Bank credit card एक महीने बाद आपके पास आ जाएगा पोस्ट के द्वारा।
तो इस प्रकार से Flipkart Axis Bank credit card apply किया जाता है।