नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है PriDart में। तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं की अगर आप के पास एक ब्लॉग है वेबसाइट है आपको उस वेबसाइट पर अच्छे खासे ट्रैफिक भी आ जाते हैं लेकिन आप उस वेबसाइट से अच्छी खासी पैसे नहीं कमा पाते हो। लेकिन दोस्तों एक तरीका और होता है जिसके जरिए आप अपने वेबसाइट को बिना monitise किए भी पैसे कमा सकते हो। यह तरीका है गेस्ट पोस्ट करके यानी अपनी वेबसाइट के लिए स्पॉन्सरशिप लेकर आप अच्छी खासी earning पर कर सकते हो। तो आप सोच रहे होगे कि भाई हमें कौन स्पॉन्सरशिप देगा। इसका तो इसका भी तरीका मैं आपको बताने वाला हूं।
Flyout earning website
तो दोस्तों एक ऐसी वेबसाइट है जिसका नाम है flyout यह वेबसाइट आपके वेबसाइट के लिए या फिर आपके ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट स्पॉन्सरशिप पोस्ट आपके लिए लाती है लेकिन इसकी एक शर्त यह है कि आपके वेबसाइट पर organic traffic होना चाहिए तभी आपके वेबसाइट यहां पर अपलोड किया जाएगा और आप flyout के जरिए यहां पर पैसे कमा सकते हो। Flyout एक अच्छी कंपनी है जोकि सभी ब्लॉगर या फिर जो वेबसाइट रन करते हैं उनके लिए पैसे कमाने का अच्छा तरीका हैं। Google AdSense का approve अगर नहीं भी मिलता है तो भी आप इसके द्वारा कमाई कर सकते हो।
Flyout account create
Flyout पर अपना अकाउंट किस प्रकार से बनाया जाता है सभी चीजें स्टेप बाय स्टेप आपको इसी आर्टिकल में बताने वाला हूं और आपको ऑफर कैसे मिलेगा पोस्ट करने के लिए वह भी मैं आपको इसी आर्टिकल में बताऊंगा और आपके पैसे आपके अकाउंट में कैसे आएंगे वह भी इसी आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं। इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहिए तो आपको सारी चीजें समझ में आ जाएगी।
Flyout website earn money
तो आपको flyout में account बनाना होगा उसके लिए आपको sign up now पर क्लिक करना हैं। उसके बाद आपके सामने वेबसाइट डालने का ऑप्शन आ जाएगा और उसके नीचे आपको check eligibility का आप्शन शो हो रहा है तो वहां पर अपनी वेबसाइट का लिंक डाल कर check eligibility click कर दे। अब आपको verify ownership करना होगा। आपके सामने मेटा टैग आ रहा होगा और उसके सामने कॉपी का बटन होगा तो उसे कॉपी कर लीजिए उसके बाद आपको अपने वेबसाइट पर जाकर head के नीचे पेस्ट कर देना हैं। उसके बाद अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
Flyout earn money from sponsored posts on your blog
अब आपको flyout पे वापस जाकर verify वाले बटन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपकी ओनरशिप यहां पर वेरीफाई हो जाएगी उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी blog details डालना है। सबसे पहले आपको या पिक कैटेगरी चूस करना है। जिस भी category का आप का ब्लॉग है उसे सिलेक्ट करना है। उसके बाद आपको अपना एक कांटेक्ट नंबर इंटर करना है। उसके बाद आपको एक अमाउंट सेट कर लेना है कि आप एक पोस्ट के कितने पैसे चार्ज करोगे तो जिस हिसाब से आपके ब्लॉक पर ट्रैफिक आता है वैसे ही आपको अमाउंट वापस सेट कर देना है और amount dollar में डालना हैं आपको। अब आपको submit website पर क्लिक कर देना है।
Flyout best platform for blogger to earn money
अब आपको यहां पर एक अकाउंट क्रिएट करना है आप चाहो तो फेसबुक से भी अकाउंट बना सकते हो या फिर गूगल से भी आप यहां पर अकाउंट बना सकते हो यहां पर आपको फुल नेम ईमेल एड्रेस और एक पासवर्ड सेट कर लेना है या फिर फेसबुक से डायरेक्ट भी लॉगिन हो सकते हो।
Flyout dashboard
उसके बाद आपके सामने flyout का dashboard आ जाएगा। और यहां पर आपको एड न्यू ब्लॉग का ऑप्शन भी मिलेगा जिससे आप अपनी और भी वेबसाइट को ऐड कर सकते हो। साइड में आपको new offers, orders, blogs, payouts और affiliate का ऑप्शन मिलेगा। सबसे पहले तो आपको ब्लॉग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है वहां पर आपकी वेबसाइट शो हो जाएगी। जिसका स्टेटस शुरू में आपको पेंडिंग दिखाएगा तो यह अप्रूव होने के बाद आपके सामने अप्रूव का ऑप्शन आ जाएगा उसके बाद आपको। न्यू ऑफर वाले सेक्शन में जाना है वहां पर आपको अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल पोस्ट करने के लिए आर्टिकल मिल जाएगा तो आर्टिकल को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करने के बाद उस पोस्ट का लिंक आपको वहां पर डालकर सबमिट कर देना है जिससे आपको आर्टिकल डालने के जितने भी पैसे मिलेंगे flyout से पोस्ट होने के बाद ऑटोमेटिक आपको क्रेडिट हो जाएंगे।
Flyout payment withdrawal
Payout वाले सेक्शन में जाने के बाद आपको पेमेंट की पूरी जानकारी वहां पर डाल देनी है आप जहां पर भी अपने पेमेंट लेना चाहते हो वह सारी डिटेल डाल देनी है उसके बाद आप इस महीने जितने भी कमाई करोगे वह आपको अगले महीने आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि आपके वेबसाइट पर organic traffic होना चाहिए तभी आपकी वेबसाइट flyout पर अप्रूव होगा।
आपको जो भी आर्टिकल पोस्ट करने के लिए ऑफर मिले तो सबसे पहले आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लीजिए ताकि आर्टिकल पोस्ट करने के बाद आपको कोई दिक्कत यहां पर ना आए।
Harrah's Lake Tahoe - Mapyro
जवाब देंहटाएंHarrah's Lake Tahoe is 의왕 출장마사지 a Casino and Hotel in 동해 출장마사지 Stateline, Nevada. 익산 출장샵 It is a four-story hotel 태백 출장샵 with 604 rooms and suites, approximately 남양주 출장안마 192,000 square feet