नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है PriDart में। तो आज मैं आपको बताने वाला हूं Battleground mobile India Gmail permanently delete कैसे करते हैं। यानी कि how to delete Battleground mobile India in Gmail permanently यही बताने वाला हूं। तो अगर आपने Battleground mobile India का account Gmail यानी Google से बना रखा है तो उसे आप परमानेंटली कैसे डिलीट कर सकते हो इसी के बारे में आज का यह आर्टिकल है तो इस आर्टिकल को आपको ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा तभी जाकर आप Battleground mobile India account Gmail से permanently delete कर पाओगे।
Delete Battleground mobile india in Gmail
इससे पहले मैंने एक आर्टिकल और लिखा हैं जिसमें मैंने आपको बताया है की Facebook से Battleground mobile India delete कैसे करते हैं। उसका का भी link आपको इसी आर्टिकल में मिल जाएगा तो आप उसे देख कर भी Battleground mobile India account permanently delete कैसे करें सब समझ में आ जाएगा। लेकिन आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं Battleground mobile India account Gmail या फिर बोला जाए तो Google से किस प्रकार से करना है यही बताने वाला हूं।
Battleground mobile india
Battleground mobile India को Gmail किस प्रकार से delete करना है पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप आपको इस आर्टिकल के थ्रू बताने वाला हूं जो कि बेहद ही सरल तरीका होने वाला है और इस प्रकार का आर्टिकल आपको कहीं और पर देखने को भी नहीं मिलेगा। तो इसे ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर पाओगे।
How to delete Battleground mobile india in Gmail permanently
तो सबसे पहले आपको google पे जाना है और वहां पर आपको search बार दिख रहा होगा तो वहां पर आप लिखे Google account या फिर my account से भी search कर सकते हो दोनों ही एक ही तरीका है। उसके बाद आपके सामने गूगल पर आपका अकाउंट तो हो जाएगा तो वहां पर आपको क्लिक कर देना है। ध्यान रहे दोस्तों आपका Battleground mobile India जिस भी Gmail से लिंक है उसी अकाउंट को सिलेक्ट करना है। उसके बाद क्लिक कर कर ओपन कर लीजिए और आपके सामने आपकी जीमेल की पूरी डिटेल आ जाएगी।
उसके बाद आपको security option पर जाना है और वहां पर जाने के बाद स्क्रोल डाउन करना है और नीचे आपको आपके सामने Third-party apps with account access लिखा होगा तो उस पर क्लिक कर दीजिए और वहां पर आपने उस जीमेल से जितने भी एप्स लिंक करके रखे होंगे तो वह सारे ऐप्स वेबसाइट आपको वहां पर दिख जाएगा तो अगर आप उनको भी वहां से डिलीट करना चाहते हो तो बहुत ही आसानी से वहां उसे आप डिलीट कर सकते हो। अब हमारे सामने Battleground mobile India देखने को मिल रहा है तो वहां पर क्लिक करना है और उसे वहां से रिमूव एक्सेस कर देना है उसके बाद आपको बैक आ जाना है और आप तो 1 महीने तक उसी जीमेल या फिर बोलो तो गूगल से आपको दोबारा Battleground mobile India login नहीं करना है 1 महीने के बाद आप दोबारा ट्राई करोगे तो आपके सामने नया अकाउंट बनाने का ऑप्शन आ जाएगा। अगर आप 1 महीने से पहले लॉगिन करने की कोशिश करोगे तो आपका पुराना वाला अकाउंट वापस आ जाएगा।
BGMI delete permanently
तो बहुत ही सिंपल सा तरीका होता है बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को परमानेंटली डिलीट करने का तो बहुत ही जल्दी में Battleground mobile India Twitter se permanently delete कैसे करते हैं इसके ऊपर भी बहुत जल्द आर्टिकल लेकर आने वाला हूं तब तक आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें या जरूरतमंद के साथ भी इसे आप शेयर कर सकते हैं जिसे बैकग्राउंड मोबाइल का अकाउंट डिलीट करना हो जीमेल से और फेसबुक से डिलीट करना हो तो आपको इसी आर्टिकल में कहीं ना कहीं लिंक मिल गया होगा तो वहां से क्लिक कर कभी आप उस आर्टिकल को पढ़ सकते हो और शेयर भी कर सकते हो।
इसे भी पड़े - Upstox account permanently delete kaise kare
तो दोस्तों हिना बहुत ही कमाल की ट्रिक जिसे आप Battleground mobile India account permanently delete कर सकते हो। जहां तक हो सके ज्यादा से ज्यादा इसे शेयर करें।