Fino Payment Bank CSP kaise le - Fino Payment Bank Merchant Kaise Bane - फिनो पेमेंट बैंक मर्चेंट कैसे बने

Fino Payment Bank CSP kaise le - Fino Payment Bank Merchant Kaise Bane - फिनो पेमेंट बैंक मर्चेंट कैसे बने

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है www.pridart.in में आज हम बात करने वाले हैं कि आप बैंक मर्चेंट कैसे बने या फिर बैंक का सीएसपी कैसे ले तो आज मैं आर्टिकल में बताने जा रहा हूं Fino Payment Bank CSP कैसे ले या फिर Fino Payment Bank Merchant कैसे बने या Fino Payment Bank BC कैसे बने के बारे में डिटेल में बताने वाला हूं। अगर आप किसी भी बैंक का सीएसपी लेना चाहते हो तो आपको बहुत ज्यादा घूमना पड़ता है तब जाकर आपको बहुत मुश्किल से सीएसपी मिलता है लेकिन फिनो पेमेंट बैंक की तरफ से आपको सीएसपी या फिर बोला जाए तो बैंक मर्चेंट अकाउंट बिल्कुल फ्री में दिया जाएगा इसके लिए आपको कोई भी खर्च करने का जरूरत नहीं पड़ेगा तो कैसे आपको यहां पर मर्चेंट अकाउंट बनाना है वह में डिटेल में आपको बताऊंगा।

Fino Payment Bank Merchant बनने के फायदे


Fino Payment Bank CSP मिलने के बाद आप यहां पर कस्टमर का account open कर सकते हैं इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और आपको Fino Payment Bank की तरफ से किट भी दिया जाता है कस्टमर को देने के लिए जैसे कि एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड फिर वेलकम कीट भी सब आप लोगों को Fino Payment Bank की तरफ से प्रोवाइड किया जाएगा जिसका इस्तेमाल जाप कस्टमर का अकाउंट ओपन करने के बाद उन्हें दे पाओगे जिसका यूज वो करेंगे। आप इस सीएसपी या फिर मर्चेंट या फिर बीसी बोलो इसमें सब कुछ कर पाओगे जो नॉर्मल बैंक के अंदर किया जाता है आप कस्टमर का फुल केवाईसी भी कर सकते हो आप कस्टमर को आधार कार्ड के जरिए पेमेंट निकाल भी सकते हो यहां पर पैसे जमा भी कर सकते हो और सभी तरह की सुविधा आपको फिनो पेमेंट बैंक की तरफ से आपको इस मर्चेंट अकाउंट में दिया जाएगा इसमें अकाउंट कैसे बनाना है Fino Payment Bank में account कैसे बनाएं Fino Payment Bank के अंदर merchant account कैसे बनाएं Fino Payment Bank के अंदर csp account कैसे बनाएं Fino Payment Bank के अंदर bc account कैसे बनाएं सभी के बारे में डिटेल में बताने वाला हूं।

इसे भी पड़े - Us Stock Market Investment kaise kare

Fino Payment Bank Merchant account Open

Fino Payment Bank Merchant account Open करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Fino Mitra App को डाउनलोड करना है। उसके बाद Become Fino Merchant  पे क्लिक करना होगा आपके पास अकाउंट ओपन करने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड और आधार कार्ड में फोन नंबर लिंक होना जरूरी है आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा उसके बाद नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए आपके मोबाइल नंबर पर एक और ओटीपी आएगा उसे डालकर इंटर कीजिए इसके बाद आपको अपना अकाउंट सिलेक्शन करना होगा जिसमें होल्डिंग टाइप और लेख टाइप का हो इंडिविजुअल और मर्चेंट कर देना है उसके उसके बाद फैक्ट पर क्लिक करेंगे और क्या आप इंडिया के बाद टैक्स भरते वह नहीं भरते हो तो वह आपको यहां पर से बताना पड़ेगा उसके बाद एक्सेप्ट वगैरह कर लेना होगा और उसके बाद आपको सिलेक्ट करना है नॉन बीपीसीएल उस उसके बाद फिनो बैंक मर्चेंट बनने के लिए आपको ₹2000 में जरूरी होने वाले हैं उसके बाद आपको प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक करना है यह सभी बेसिक डिटेल सब्जियां से पूछे जाएंगे जो कि आप नॉर्मल ही भर पाओगे इसके लिए मुझे अलग सा को कुछ बताने का जरूरत नहीं पड़ेगा यहां से आपको अपनी बेसिक डिटेल बतानी पड़ेगी जो आपका आधार कार्ड मांगा जाएगा आपका पैन कार्ड नंबर पूछा जाएगा आपका एड्रेस पूछा जाएगा आपकी के नॉमिनी वगैरह है वह सब आपसे सब पूछे जाएंगे तो यह सिंपल से जो बातें ही आपको भी आते हैं तो इनके ऊपर ज्यादा लिखना तो वैसे भी जरूरी नहीं है यह सब आप नॉर्मल खुद कर पाओगे यह ज्यादा बताने की जरूरत नहीं पड़ने वाला अब आप अपनी दुकान के बारे में सब कुछ बताना होगा कि आप किराए पर ले रखा है या फिर अपना खुद का दुकान है यह सब आपको बताना पड़ेगा तो यह सब आप खुद बता दीजिएगा और आपका दुकान आप जो बिजनेस आप करते हो क्या इंटीग्रेटेड बिजनेस वहां पर बताना पड़ेगा यह सब बताने के बाद आपको आगे बढ़ जाना है आपको अपनी बीतने से कितना प्रॉफिट होता है महीने में और साल भर के अंदर कितना प्रॉफिट आप कमा लेते हो वह सब आपको यह भी बताना होगा क्योंकि सब देख से डिटेल है जो कि आप नेट में अगर नहीं भी बताऊं तो भी आप खुद सही है सब कर दोगे।

Fino Payment Bank Merchant video Kyc


सारे डिटेल सही से भरने के बाद आपसे लास्ट में फिनो पेमेंट बैंक की तरफ से वीडियो केवाईसी किया जाएगा जिसमें आपको अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स दिखाने होंगे आप चाहो तो साथ के साथ ही वीडियो केवाईसी कर सकते हो अगर आप चाहते हो कि मैं विजय केवाईसी बाद में करूं तो आपको वहां पर शेड्यूल का ऑप्शन आता है तो आप शेड्यूल चूस कर लीजिए डेट यूज कर लीजिए उसके बाद आपको टाइम सिलेक्ट कर लेना है और सबमिट कर देना है तो उसी टाइम को आपको वीडियो केवाईसी करना होगा वीडियो केवाईसी करने के लिए जो गाइडलाइन सबको दी गई है वह आप यहां पर ध्यान पूर्वक पढ़ लीजिएगा वरना आपको वीडियो केवाईसी के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है सभी प्रोसेस सही से कंप्लीट होने के बाद 15 दिन के अंदर आपको मर्चेंट आईडी यहां पर प्रोवाइड कर दिया जाएगा जिसके जरिए आप अपने मर्चेंट अकाउंट में लॉगिन करेंगे और जितने भी कस्टमर अकाउंट ओपन करवाने के लिए आएंगे उनका अकाउंट ओपन आप पेज आसानी से कर पाओगे इसके लिए आपको सिर्फ उनका मोबाइल नंबर वगैरह इंटर करके अकाउंट ओपन करना होगा।

इसे भी पड़े - Flipkart Axis Bank credit card apply

Fino Payment Bank Merchant customer account open


Fino Payment Bank में customer के account open करने के लिए आपको customer के मोबाइल नंबर डाल कर प्रोसेस करना होगा। अगर कस्टमर का पहले से ही उसी नंबर से अकाउंट होगा तो आपको वहां पर कस्टमर के सारी डिटेल्स आ जाए अगर कस्टमर का या अकाउंट नहीं है उसी नंबर से तो आपको वहां पर अकाउंट ओपन करने का ऑप्शन आ जाएगा आप कस्टमर का सेविंग अकाउंट या वीक करंट अकाउंट दोनों में से कोई सा भी यहां पर ओपन कर सकते हो सारी सुविधा आप लोगों को मिल जाती है और फिनो बैंक की तरफ से आपको एटीएम कार्ड प्रोवाइड के जाते हैं जिसे आप अपने कस्टमर को दे सकते हैं अकाउंट ओपन करने के बाद जिसका उपयोग में एटीएम मशीन जिस ट्रांजैक्शन करने के लिए कर सकते हैं बेहद सरल तरीका है फिनो बैंक में मर्चेंट अकाउंट लेना या फिर सीएसपी लेना या फिर बीसी बनना बहुत सरल तरीका है।

इसे भी पड़े - Kotak 811 zero balance account open

Fino Payment Bank Merchant कमिसन

Fino Payment Bank Merchant बनने के बाद आप को बहुत जादा कमिसन मिलता हैं इसमे बहुत जादा फायदा हैं अगर आपके पास customer जादा आएंगे तो आपकी इनकम महीने के बहुत जादा कमा सकते हों।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने