Punjab National Bank online account open - PNB online Account open - पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करें

Punjab National Bank online account open - PNB online Account open - पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करें


नमस्कार आप सभी का स्वागत है PriDart। में।। आज हम बात करने वाले हैं Punjab National Bank online account opening के बारे मैं। इस बैंक को शॉर्ट में PNB Bank भी बोला जाता हैं। Punjab National Bank account open करने पर बहुत सारे बेनिफिट भीम मिलते हैं जैसे स्कॉलरशिप के फायदे भी आपको इस टाइम में ज्यादा मिलते हैं और भी बहुत सारे। पहले Punjab National Bank में account open करने के लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा तब एक बार जाकर लेकिन आप Punjab National Bank में online account open करने का facility दे दिया गया है। जिससे आप पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट ओपन करना बहुत सरल हो गया है आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते हैं अकाउंट ओपन कैसे करना है। Punjab National Bank mein account open kaise karte hain डिटेल में आपको बताने वाला हूं।


इसे भी पड़े - Voter ID card apply online

Punjab National Bank account open video KYC


Punjab National Bank में आप वीडियो केवाईसी के जरिए फुल केवाईसी के साथ अपना बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं पंजाब नेशनल बैंक में इसके शॉर्ट फॉर्म में पीएनबी बैंक भी कहा जाता है। आज मैं आपको पूरा प्रोसेस दिखाने वाला हूं कि कैसे पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट ओपन किया जाता है फुल केवाईसी के साथ।

How to open online account in Punjab National Bank


Punjab National Bank में अकाउंट ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले तो ऑफिशल साइट पर जाना होगा पंजाब नेशनल बैंक के और वहां पर जाने के बाद आपको इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा तो सबसे पहले आपको। आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जहां पर आपको Online Services का मिल जाएगा।  वहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा saving account with video KYC इस पर आपको क्लिक करना है और एक अलग पेज यहां पर खुल जाएगा।

इसे भी पड़े - मोबाइल से लोन कैसे ले

Punjab National Bank account opening process


अब आपके सामने apply for saving account का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना। अब आपके सामने दो ऑप्शन देखने को मिलेगा पहला है unnati saving account और दूसरा है power savings account दोनों के अलग-अलग फायदे आंखों यहां पर देखने को मिल जाएंगे। हम ओपन करने वाले हैं उन्नति सेविंग अकाउंट उसके बाद गेट स्टार्ट पर क्लिक करना है उसके बाद आपको कौन से फॉर्म दिख रहा है उस पर आप को ऐड कर देना है और प्रोसीड पर क्लिक कर देना। और आपसे यहां पर लोकेशन का परमिशन मांगेगा तो उसे यहां पर अलाउड कर देना है उसके बाद आपके सामने वेरिफिकेशन का ऑप्शन आएगा अब यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना होगा उसके बाद एक बॉक्स पर क्लिक करना है और प्रोसीड पर क्लिक करना है। आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा वह ओटीपी डाल कर आपको वेरीफाइड एंड प्रोसीड पर क्लिक करना है। अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर आधार कार्ड नंबर डालना है उसके बाद दोनों चेकबॉक्स पर टिक कीजिए और प्रोसीड पर क्लिक कर दीजिए। आप के आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी डाल कर वेरीफाइड एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दीजिए। आपकी सारी डिटेल यहां पर आधार कार्ड से ले ली जाएगी जैसे आपका नाम आपका पता आपका जेंडर आपका डेट ऑफ बर्थ सब यह आधार कार्ड से लेने का अगर आपका कम्युनिकेशन ऐड्रेस सेम है तो इस पर क्लिक करेंगे अगर नहीं है तो no पर क्लिक करके अपना दूसरा एड्रेस आप यहां पर डाल दीजिए। जो एड्रेस आपने यहां पर डाला है उसी एड्रेस पर आपको चेक बुक और डेबिट कार्ड आपको दिया जाएगा। इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करेंगे।

Punjab National Bank account opening other personal details


उसके बाद आपको यहां पर अपनी कुछ पर्सनल डिटेल डालने होगी जैसे कि आप शादीशुदा है या नहीं उसके बाद अपने मम्मी का नाम उसके बाद अपने पापा का नाम आपका रीजन आपका कैटेगरी आपका सिटी और भी बहुत सारे ऑप्शन है आप यहां पर अपने हिसाब से जो भी आपको भरना है वह भर दीजिए लेकिन ध्यान रखें कि जो रेड स्टार यहां पर दिए गए हैं उन कॉलम को भरना यहां पर अनिवार्य है। आपसे अपनी एनुअल इनकम वगैरह भी पूछा जाएगा वह सब आपको यहां पर डालना है आपका ऑक्यूपेशन क्या है आप स्टूडेंट है या फिर आप सेल्फ एंप्लोई है या आपका कोई अदर बिजनेस है वह सब आप यहां पर हिसाब से डाल दीजिएगा। अब आप यहां पर नॉमिनी किसे बनाना चाहते हैं वह आप यहां पर डाल दीजिए। उसके बाद आपको चेकबॉक्स पर क्लिक करना है और आपको प्रोसीड पर क्लिक करना है।

इसे भी पड़े - Kotak 811 zero balance account open

Punjab National Bank account opening branch selection


अब आपको Punjab National Bank branch को select करना होगा सबसे पहले अपना स्टेट चुनिए फिर आप अपना डिस्ट्रिक्ट चुनना है उसके बाद आपका अपना ब्रांच यहां पर चलना होगा और नीचे आपको यहां पर service section देखने को को मिलेगा तो आप क्या-क्या सर्विस जाते हैं वहां पर चूस कर लीजिएगा जैसे - ATM card, internet banking, mobile banking, SMS alerts, statement, checkbook, passbook तो जो भी चीज चाहिए उनको सेलेक्ट कीजिए और प्रोसीड पर आगे क्लिक कर देना है। उसके बाद एग्री पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपना डिक्लेरेशन देना है दो option देखने को मिलेगा पहले ऑप्शन में अगर आपको इंस्टेंट अकाउंट ओपन करना है तो आप पहला वाला ऑप्शन यहां पर चुन सकते हैं अगर आपको वीडियो केवाईसी के द्वारा फुल केवाईसी आप ही करना है तो आप नीचे वाला दूसरा ऑप्शन यहां पर चूस करेंगे तो हम पहला वाला ऑप्शन चूज करेंगे और सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पूरा कंपलीट एप्लीकेशन आ जाएगा तो आप तो सब कुछ आप लोग एक बार चेक कर लीजिए अगर आपको लगता है कि सब कुछ सही है तो नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे और आपको यहां पर वेट करना पड़ेगा आपका अकाउंट यहां पर क्रिएट हो रहा है। और आपका अकाउंट यहां पर क्रिएट हो चुका है आपको अपना एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर कस्टमर आईडी अकाउंट नंबर ब्रांच आईएफएससी कोड सब यहां पर मिल जाएगा। अब आपको यहां पर वीडियो केवाईसी का ऑप्शन मिलता है। तो आपको वीडियो कॉल के जरिए यहां पर सारी डिटेल आप से मांगी जाएंगी जिसे पैन कार्ड आप अपना एक सिग्नेचर करना होगा व्हाइट पेपर पर और आपका एक फोटो वहां पर लिया जाएगा और उसके बाद आपका अकाउंट जो है ओपन हो जाएगा फुल केवाईसी के साथ और आपको अब ब्रांच जाने की एक बार भी जरूरत नहीं पड़ेगा और एटीएम कार्ड चेक बुक पासबुक सब आपको आपके पोस्ट के द्वारा आपके एड्रेस पर पहुंचा दिया जाएगा। अगर आप 1 साल के अंदर केवाईसी नहीं करवाते तो आपका अकाउंट यहां पर बंद कर दिया जाएगा तो आपको यहां पर केवाईसी जरूर करना है और अगर आप केवाईसी नहीं करवाते हो तो आपकी जो लिमिटेड हो रहेगी ₹100000 उससे ज्यादा आप नहीं रख सकते तो केवाईसी करने पर आप की लिमिट यहां पर बड़ जायगा।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने