10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, Rajasthan Ration Dealer Bharti 2023 राजस्थान राशन डीलर भर्ती 2023
Rajasthan Ration Dealer Bharti 2023 राजस्थान राशन डीलर भर्ती 2023 राजस्थान में राशन डीलर के पदों पर विज्ञप्ति जारी की जा रही है। राजस्थान राशन डीलर भर्ती के तहत राजस्थान के सभी जिलों की नोटिफिकेशन धीरे-धीरे जारी किए जा रहे हैं। राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा इस भर्ती का नोटिस food.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है। इसके लिए अभ्यार्थी को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने होंगे।
Rajasthan Ration Dealer Bharti 2023 Education Qualification शैक्षणिक योग्यता
- Rajasthan Ration Dealer Bharti 2023 अभ्यार्थी 10वीं उत्तीर्ण एवं कंप्यूटर में (RSCIT) या अन्य 3 माह का आधारभूत प्रशिक्षण होना चाहिए।
- यदि आवेदक कंप्यूटर में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं हो तो आवेदक के साथ आवेदन या शपथ पत्र देगा कि चयनित होने के 6 माह की अवधि में प्रशिक्षण प्राप्त कर लेगा।
- आवेदन समितियां समूह निकाय होने पर संबंधित अध्यक्ष सचिव प्रबंधक को कंप्यूटर दक्षता एवं शैक्षणिक योग्यता को पूर्ण करना अनिवार्य होगा इस बाबत प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।
Rajasthan Ration Dealer Bharti 2023 Age Limit आयु
आवेदकों की आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए अर्थात उचित मूल्य दुकान के आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि को आवेदकों की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन में अवश्य देखें
Rajasthan Ration Dealer Bharti 2023 important guidelines महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
- आवेदन के मामले में आवेदक उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए जिस वार्ड में उपभोक्ताओं को राशन सामग्री वितरण करनी है।
- आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गई है।
- शैक्षणिक योग्यता में अभ्यार्थी के पास दसवीं पास सर्टिफिकेट या अंकतालिका होनी चाहिए साथ में ही राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड अर्थात आरकेसीएल या इसके समकक्ष 3 माह का आधारभूत प्रशिक्षण होना चाहिए।
- आवेदन पत्र में अंकित घोषणाओं के संबंध में ₹10 के स्टांप पर नोटरी के सत्यापित शपथ पत्र देना होगा।
- संबंधित तहसीलदार द्वारा आवेदक के संबंध में जारी न्यूनतम 100000/- का मूल हैसियत प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया।
- उचित मूल्य की दुकान प्राधिकार पत्र धारी जिन्हें विरुद्ध गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर गठित 10 वर्ष में प्रतिकार पत्र निरस्त किया गया हो तो ऐसे आवेदकों को उचित मूल्य दुकान आवंटित नहीं की जाएगी।
Rajasthan Ration Dealer Bharti 2023 Application Form Fee
आवेदन शुल्क ₹100 का डी.डी या पोर्टल आर्डर शुल्क जमा करवाकर कार्यालय समय में जिला रसद अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते
आपके सवाल:-
rajasthan ration dealer bharti 2023,rajasthan ration dealer bharti,ration dealer recruitment 2023,rajasthan ration dealer bharti 2022,ration dealer bharti 2023,rajasthan ration dealer vacancy 2023,rajasthan ration dealer,rajasthan ration dealer kaise bane,ration dealer jobs in rajasthan,ration dealers bharti 2022,ration card deler bharti,ration dealer kaise bane,ration dealer,ration dealer job,ration dealer vacancy 2023,ration dealer vacancy in rajasthan 2023