घर बैठे अपने मोबाइल से करंट अकाउंट खोले Full Video KYC के साथ, ICICI Bank current account online open Full Video KYC

घर बैठे अपने मोबाइल से करंट अकाउंट खोले Full Video KYC के साथ, ICICI Bank current account online open Full Video KYC

तो क्या आप अपने बैंक अकाउंट से बहुत ही ज्यादा ट्रांजैक्शन करते हो तो उसके लिए आपके पास एक करंट अकाउंट होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है सेविंग अकाउंट से आप ज्यादा ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते क्योंकि वह अकाउंट सेविंग के लिए बनाया गया होता है अगर आप बिजनेस करते हो तो उसके लिए आपके पास एक करंट अकाउंट होना जरूरी है उससे आप जितना मर्जी चाहे उतना ट्रांजैक्शन कर सकते हो उसमें आपको सारी छूट मिल जाती है तो घर बैठे अपने मोबाइल से करंट अकाउंट कैसे ओपन किया जाता है यह मैं आपको आज बताने जा रहा हूं। और मैं आपको बताने वाला हूं ICICI Bank current account online open कैसे करें।

ICICI Bank current account Benifit (आईसीआईसीआई बैंक करंट अकाउंट ओपन करने के फायदे)

1.) सबसे पहला फायदा तो यह है कि यह पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होता है और पेपर लेस होता है इसके लिए आपको कोई भी डॉक्यूमेंट कहीं पर भी जमा नहीं करना होता है।

2.) और उसी के साथ ही आपको इंस्टेंट ओवरड्राफ्ट का भी फैसिलिटी मिल जाता है जिसमें आपको 25 लाख तक का सुविधा मिल जाता है इमरजेंसी में।

3.) और ICICI Bank की तरफ से current account वालों के लिए instabiz के नाम से एक अलग से app भी मिल जाता है जिसे आप अपने account को कंट्रोल कर सकते हो।

ICICI Bank current account open types (आईसीआईसीआई बैंक में करंट अकाउंट के प्रकार)

Individual, Sale Partnership, Company & LLP, Partnership, Huf

इतने प्रकार के करंट अकाउंट खोले जा सकते हैं आईसीआईसीआई बैंक में।

ICICI Bank current account open Documents (आईसीआईसीआई बैंक करंट अकाउंट ओपन करने के लिए दस्तावेज)

1.) PAN Card 

2.) Aadhar Card 

3.) Business Proof में (GST Number भी दे सकते हो)

यह डाक्यूमेंट्स आपके Individual अकाउंट के लिए होंगे और अगर आप ऊपर दिए हुए अकाउंट में से किसी भी प्रकार के अकाउंट ओपन करोगे तो उनके लिए आपको और भी दस्तावेज मांगे जा सकते हैं।

ICICI Bank current account open Online Process (आईसीआईसीआई बैंक ऑनलाइन करंट अकाउंट ओपन करने का तरीका)

तो हम Individual account खोलने वाले हैं तो उसके लिए आपको जो डाक्यूमेंट्स देना है वह है पैन कार्ड आधार कार्ड और बिजनेस प्रूफ में आप जीएसटी नंबर दे सकते हो अगर जीएसटी नंबर नहीं है तो जीएसटी नंबर आपको लेना पड़ेगा।

तो सबसे पहले apply वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जो कि आधार कार्ड के साथ लिंक होना जरूरी है। उसके बाद आपको अपना एक ईमेल आईडी डालना है और अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है और आगे बढ़ जाना है। आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया होगा ओटीपी को डालकर आगे बढ़े। उसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना है आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लेंगे उस पर ओटीपी आएगा वह डीपी डाल कर आगे बढ़ जाना है।

अब आपको अपनी सारी पर्सनल डिटेल वहां पर डाल देना है और बिजनेस प्रूफ के लिए आपको जीएसटी नंबर का ऑप्शन मिल जाएगा तो उसी सिलेक्ट कीजिए और जीएसटी नंबर को डाल दीजिए। पर्सनल डिटेल के अंदर आपको अपने बिजनेस के बारे में सारी जानकारी पूछी जाएगी वह सही से फिल्म कर देना है उसके बाद आपको अपना नॉमिनी डिटेल को डालना होगा जिसे भी आप नॉमिनी बनाना चाहते हो उस ब्रांच सेट करने का ऑप्शन आ जाएगा जो भी आपके आसपास में आईसीआईसीआई बैंक का ब्रांच होगा उसे आप सिलेक्ट कर लीजिएगा अपने हिसाब से। उसके बाद कंटिन्यू कर देना है और आपको अपने अकाउंट के बारे में सारी डिटेल बता दिया जाएगा कि आपको महीने में अपने अकाउंट में कितने बैलेंस मेंटेन करके रखना होगा मिनिमम ₹10000 आपको मेंटेन करके चलना है अपने करंट अकाउंट में। उसके बाद सारे ट्रांस एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे आगे बढ़ेंगे और उसको दा को एक डॉक्यूमेंट दिया जाएगा उस पर आपको सिग्नेचर करने हैं ऑनलाइन कैसे करना है वह भी मैं आपको बता देता हूं।

आपके सामने पूरा ओपन हो क्या आ गया होगा उसके नीचे आपको प्रोसीड का ऑप्शन दिख रहा होगा प्रोसीड पर क्लिक कीजिए आपको अपने आधार कार्ड पर एक ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को आपको डालना है और वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करना है और आपका सिगनेचर ऑनलाइन ही हो जाएगा।

और अब आपका एक अकाउंट यहां पर ओपन हो चुका है आपका अकाउंट नंबर आप का आईएफएससी कोड आपका ब्रांच सब कुछ आपको दिखा दिया जाएगा अगले वाले पेज के अंदर।

ICICI Bank current account open Online Video KYC

अब आपको वीडियो केवाईसी के जरिए फुल केवाईसी यहां पर कर लेना है वीडियो केवाईसी के दौरान आपको अपना ओरिजिनल पैन कार्ड रखना है आपको एक वाइट पर पर रखना होगा जिस पर आपको ऑनलाइन सिग्नेचर करके उनको दिखाना होगा। और आपका अकाउंट यहां पर ऑनलाइन सक्सेसफुली ओपन हो जाएगा और आपका चेक बुक आपका पासबुक आपका डेबिट कार्ड आपके एड्रेस पर बाय पोस्ट पहुंचा दिया जाएगा।

तो आपने देखा कि घर बैठे अपने मोबाइल से आईसीआईसीआई बैंक में करंट अकाउंट कैसे ओपन किया जाता है वह भी फुल केवाईसी के साथ आपको एक बार भी बैंक में विजिट नहीं करना पड़ेगा सारा प्रोसेस ऑनलाइन हो जाता है अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि लोगों द्वारा घर बैठे सारा काम हो सके कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़े।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने