World photography day hindi - World photography day history - क्यू मनाया जाता है वर्ल्ड फोटोग्राफी डे

World photography day hindi - World photography day history - क्यू मनाया जाता है वर्ल्ड फोटोग्राफी डे


नमस्कार दोस्तों PriDart में आज के इस आर्टिकल में हम जाने वाले हैं कि (World Photography Day) विश्व फोटोग्राफी दिवस क्या है क्यों है किस कारण से मनाया जाता है सब कुछ आज के इस आर्टिकल में आपको जानने के लिए मिलने वाला है। इसके तहत आपके मन में भी बहुत सारे सवाल होते होंगे कि आखिरकार 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस या अंग्रेजी में बोला जाए तो वर्ल्ड फोटोग्राफी डे क्यों मनाया जाता है सारे सवालों के जवाब आपको इसी पोस्ट के अंदर पूरा देखने को मिलेगा सबसे पहले हम चर्चा करेंगे इसके इतिहास के बारे में यह कब प्रचलन में आया सब कुछ बताने वाला हूं तो ध्यान पूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए तो आपको सारी जानकारी World Photography Day के बारे में मिल जाएगा।

Your Queries:-

  •  world photography day,
  •  world photography day hindi,
  •  world photography day 2022,
  •  world photography day quotes,
  •  world photography day date,
  •  world photography day images,
  •  world photography day 2023,
  •  world photography day history,
  •  world photography day 2022 theme,
  •  world photography day 2022 images,

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे का इतिहास (history of world photography day)


बात करें world photography day मनाने की शुरुआत कब करें गई थी मैं आपको यहां पर बता दूंगी world photography day की शुरुआत 9 जनवरी 1839 फ्रांस में शुरू हुआ था। इसकी कहानी कुछ इस प्रकार से है कि उस समय फ्रांस में फोटोग्राफी प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी जिसे डॉगोरोटाइप प्रक्रिया कहा जाता है। और इसी प्रक्रिया को दुनिया की पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया माना जाता है। फ्रांस के जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने इसका आविष्कार किया था। जो आज चली आ रही है। इसके पश्चात वहां की सरकार नहीं 19 अगस्त 1839 को विश्व फोटोग्राफी दिवस world photography day मनाया जाता है। और इसे हमेशा याद रखने के लिए हर साल 19 अगस्त को 'वर्ल्ड फोटोग्राफी डे' यानी 'विश्व फोटोग्राफी दिवस' मनाया जाता है। कैमरा तकनीकि (Camera Technology) में प्रगति के कारण आज डिजिटल फोटोग्राफी ने फोटोग्राफी के सभी पुराने तरीके को बदल दिया है।

सबसे पहला सेल्फी 182 साल पहले लिया था (The first selfie was taken 182 years ago)


आजकल सभी के पास अच्छे स्मार्टफोन है अच्छे कैमरा भी है और उससे आप सब अच्छी खासी यहां पर सेल्फी लेते हो तो क्या आपको यह पता है कि दुनिया की सबसे पहला सेल्फी किसने लिया था कब लिया था तो शायद आपको नहीं पता होगा तो आज मैं आपको यह भी बता दूं कि दुनिया की सबसे पहली सेल्फी 182 साल पहले यानी वर्ष 1839 अमेरिका के रॉबर्ट कॉर्नेलियस ली थी। रॉबर्ट कॉर्नेलियस की तस्वीर आज भी यूनाइटेड स्टेट लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस प्रिंट में संभाल कर रखा गया हैं।

तो आपने ऊपर दिए पोस्ट या फिर आर्टिकल बोले उसके अंदर देख लिया और अच्छे से पढ़ ही लिया होगा की world photography day कब और कैसे मनाया जाता है तो आप एक बार सोच कर देखिए अगर उस दिन इस फोटोग्राफी का बारे में जिक्र नहीं होता तो क्या आज आप सेल्फी ले रहे होते जरा सोच कर देखिए कहां से कहां तक आया जा सकता है अगर आज फोटोग्राफी का जमाना नहीं होता तो आपकी जिंदगी कितनी शांत होती आपको पता ही नहीं चलता कि फोटो क्या होता है।

आजकल तो काफी अच्छे अच्छे कैमरे भी आते हैं फोटोग्राफी के लिए तो उनका इस्तेमाल करके आप अच्छे का साया भी फोटो निकाल सकते हो तो अगर आप भी अच्छा फोटो निकालकर शेयर करना चाहते हो तो उसका #निकाल कर के #worldphotographyday टैग जरुर करना

तुम्हें आशा करता हूं आज के इस आर्टिकल से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा अगर आपको कुछ सीखने को मिला है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हो अपनी राय ताकि हम आपके लिए इससे भी अच्छे-अच्छे और कांटेक्ट में लेकर आ सके और आपको जिस किसी चीज के भी बारे में जानना हो आप में बता सकते हैं बेचकर हम उसके ऊपर आर्टिकल लेकर आएंगे और आपकी सहायता करेंगे और आपके साथ साल उस चीज की जिसको भी आवश्यकता होगी उसका भी वहां पर समाधान निकल जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने